उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद उदित राज ने 31 लाख के कार्यों का उद्घाटन किया

दिल्ली, 20 नवम्बर 2018, उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज ने नांगलोई विधानसभा के अंतर्गत अम्बिका विहार में 10 लाख की लागत से टॉयलेट का उद्घाटन किया, इसके अतिरिक्त 6 सेमी हाई मास्ट लाइट और 22 बेंचो का उद्घाटन किया | यह सभी विकास कार्य डॉ. उदित राज ने अपने सांसद निधि से लगभग 31 लाख रुपये दिए |

डॉ. उदित राज ने उद्घाटन अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि “केंद्र सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है, बड़े स्तर के कार्य मंत्रालयों के द्वारा किये जा रहे हैं तो नीचे स्तर के कार्य विभागों के द्वारा किये जा रह हैं और लगातार काम किया जा रहा है | ऐसे में विपक्ष जो इइल्जाम लगा रहा है कि केंद्र सरकार कुछ नही कर रही है तो ये जो आज उद्घाटन हो रहे है आखिर इन कामों को किसने किया | क्या इसका जवाब है विपक्ष के पास | आज लगभग 31 लाख के कामों का उद्घाटन किया गया है और एक हफ्ते पहले मैंने 30 लाखों के काम का उद्घाटन किया | मैंने सांसद बनने से लेकर आज तक कभी काम को लेकर या मिलने के सम्बन्ध में किसी तरह का भेदभाव नही किया, जिस तरह से पहले मैं क्षेत्र में आता है आज भी उसी रफ़्तार से आता हूँ | हालाँकि मुझे दुःख होता है जब सरकार के द्वारा कोई सुविधा आम जनता के लिए मुहैया कराई जाती है तो उसका दुरुपयोग अधिक किया जाता है | जबकि ऐसा नही होना चाहिए, यदि कोई खराबी आती भी है तो उसे सम्बंधित अधिकारी को बताकर उसे ठीक कराना चाहिए |

उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन पूर्व निगम चेयरमैन एवं निगम पार्षद विनय रावत, अम्बिका विहार सोसाइटी के अध्यक्ष लक्ष मुंजाल ने कराया, कार्यक्रम में निजल बाहरी दिल्ली मंत्री कुलजीत कौर, मंत्री हेमलता वरुण, रवि लाकरा सहित कई भाजपा पदाधिकारी शामिल हुए |

Facebook Comments