ऑटोचालकों द्वारा सड़क पर अवरुद्ध उत्पन्न विषय पर पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे जनशक्ति सेवा के पदाधिकारी।

नोएडा : जनशक्ति सेवा समिति की मासिक बैठक समिति के सेक्टर-50 स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से नोएडा में ऑटो चालकों के द्वारा सड़क पर अवरुद्ध उत्पन्न करने विशेषकर सिटी सेंटर एवं अन्य चौराहों पर जाम से निजात और उचित व्यवस्था कराने हेतु शहर के पुलिस अधीक्षक यातायात से मिलकर उक्त समस्या का निदान कराएँगे। शहर में बढ़ रहे अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधरने के लिए उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गौतम बुद्ध नगर को पत्र लिखा जायेगा और जनशक्ति सेवा समिति का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलेगा। सेक्टरों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने के लिए नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखा जायेगा।  
बैठक में समिति के मुख्य संरक्षक तनवीर ज़फर अली पूर्व आईएएस रिटायर्ड कमिश्नर, चेयरमैन रवि कांत मिश्रा, अध्यक्ष वीरेश तिवारी, महासचिव शिवलाल सिंह, कोषाध्यक्ष ध्रुव अग्रवाल, मुख्य संरक्षक अनिल मिश्रा, नरेश प्रधान, रामजी दुबे, मोहन वर्मा, चंद्र प्रकाश गौर, शैलेन्द्र बरनवाल आदि उपस्थित थे।
5 Attachments

Facebook Comments