कार्यदायी संस्थायें 3 दिन के अन्दर आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध करायें-शाही

लखनऊ: 18 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्माण कार्य आगामी 28 फरवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यदायी संस्थायें प्रत्येक 15 दिन के अन्तराल पर निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति फोटोग्राफ सहित सम्बन्धित विभाग को उपलब्ध करायें।
       श्री शाही आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में किसान कल्याण केन्द्र (मल्टीपरपज सीड स्टोर एण्ड टेक्नोलाॅजी डिसेमिनेशन सेन्टर) के निर्माण की भौतिक प्रगति के सम्बन्ध में समस्त कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को 03 दिन के अन्दर आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
       मंत्री जी ने कहा कि किसान कल्याण केन्द्र के निर्माण हेतु जिन विकास खण्डों में अभी तक भूमि नहीं मिली है, वहां स्थानीय कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर शीघ्र भूमि आवंटन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को आसानी मिल सके, इसके लिये स्थानीय विधायकों व सांसदों से इन केन्द्रों का शिलान्यास एवं उद्घाटन कराया जाय।
       इस अवसर पर कृषि मंत्री ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत पशुपालन, रेशम, उद्यान विभाग, उ0प्र0 पशुधन विकास परिषद, उ0प्र0 राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था, बीज विकास निगम द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की और निर्माण कार्य की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुये शीघ्रातिशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
       कृषि राज्यमंत्री, श्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने कहा कि समस्त कार्यदायी संस्थाओें से निर्माण कार्य हेतु अवधि निर्धारित करते हुये एग्रीमेन्ट किया जाय और निर्धारित अवधि के अन्दर कार्य पूर्ण न करने पर प्रतिदिन के हिसाब से आर्थिक दण्ड लगाया जाय। साथ ही समीक्षा बैठक में उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के किसी प्रतिनिधि के उपस्थित न होेने पर नाराजगी व्यक्त की और उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
       इस अवसर पर प्रमुख सचिव कृषि, श्री अमित मोहन प्रसाद, निदेशक कृषि, श्री सोराज सिंह सहित कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, उ0प्र0 समाज कल्याण निगम, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0, लैकफेड एवं पैकफेड के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Facebook Comments