केजरीवाल दिल्ली में प्रदूषण पर गम्भीर क्यों नहीं है और प्रदुषण पर विशेष सत्र क्यों नहीं बुलाते-रविन्द्र गुप्ता

नई दिल्ली, 29 नवम्बर।  दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, दिल्ली की जनता धुएं से भरी सांसे लेने को मजबूर है लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार प्रदुषण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर संवेदहीन हो चली है। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार केवल आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है जिसका विरोध करते हुये दिल्ली भाजपा के महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता, उत्तरी दिल्ली के महापौर श्री आदेश गुप्ता सहित उप महापौर श्री राजेश लिलोठिया, श्री जय प्रकाश, श्री नीरज गुप्ता व अन्य भाजपा के पार्षदों का समूह ने एम.सी.डी के विशेष सत्र में प्रदुषण मास्क पहनकर सदन गया।

प्रदेश महामंत्री श्री रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता के टैक्स द्वारा चुकाई गई गाढ़ी कमाई पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर हुये फ्रेब्रिकेटिड मिर्च अटैक के लिए विशेष सत्र बुलाया, विधानसभा के एक दिन के संचालन में करोड़ो रूपये खर्च होते है। दिल्ली की जनता का ये अधिकार है और वह जानना चाहती है कि आपने दिल्ली में प्रदूषण पर कोई विशेष सत्र नहीं, पानी से हुई मौतों पर विशेष सत्र नहीं, बदहाल स्वास्थ व्यवस्था पर विशेष सत्र नहीं, दिल्लीवासियों की किसी समस्या पर कोई विशेष सत्र नहीं, लेकिन मिर्ची पाउडर पर चर्चा करने के लिए जनता के पैसे बर्बाद करने और विशेष सत्र बुलाकर आपने दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात किया है और इसके लिए जनता माफ नहीं करेगी।

Facebook Comments