गरीबों में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैआयुष्मान भारत योजना,8लाख से अधिक हुए लाभान्वित:राजीव रंजन

पटना, नवंबर 27, 2018: केंद्र की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति आने की बात बताते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ देश के गरीब गुरबों को 5 लाख तक की  निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रही है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 25 सितंबर 2018 को शुरू हुई इस योजना से महज दो महीने यानी अभी तक 8 लाख से अधिक सत्यापित लोग लाभान्वित हो चुके हैं, वहीं अभी तक 3.6 अरब रुपयों के दावे किए जा चुके हैं. इस योजना से गरीबों के मन में एक विश्वास पैदा हुआ है कि किसी तरह की बीमारी से लड़ने में अब सरकार उनके साथ हैं. पहले पैसे की तंगी के कारण जो लोग इलाज नही करवाते थे अब उन्हें भी यह महसूस हो चुका है कि रोगों से लड़ने में आर्थिक समस्या उनके आड़े नही आने वाली, यही वजह है कि लोग तेजी से इस योजना के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. बिहार से अभी तक 1.80 करोड़ लोग इस योजना के लिए प्रथम चरण में चयनित हो चुके हैं और आगे इनकी संख्या और बढ़ेगी.”
योजना के बारे में बताते हुए श्री रंजन ने कहा “ यह योजना कितनी व्यापक है इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लीवर की बीमारी, डायबटीज समेत 1300 से अधिक बीमारियों का इलाज शामिल है. इन गंभीर बीमारियों का इलाज सरकारी ही नहीं बल्कि अनेक प्राइवेट अस्पतालों में भी किया जा सकेगा.5 लाख तक का जो खर्च है उसमें अस्पताल में भर्ती होने के अलावा जरूरी जांच, दवाई, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च भी शामिल है. अगर किसी को पहले से कोई बीमारी है तो उस बीमारी का भी खर्च इस योजना द्वारा उठाया जाएगा. फ़िलहाल इस योजना के अंतर्गत देश भर में 1.5 लाख वेलनेस सेंटर खोले जा चुके हैं, वहीं 13,000 से ज्यादा अस्पताल इस योजना में शामिल हो चुके हैं.”

Facebook Comments