ग्रामीण विद्युतीकरण,उज्ज्वला योजना तथा स्वच्छ भारत अभियान से बदली देश की सुरत:राजीव रंजन

पटना, नवंबर 17: केंद्र की नीतियों तथा योजनाओं से गत चार वर्षों में देश सूरतेहाल में क्रांतिकारी परिवर्तन आने की बात बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जब से सत्ता संभाली है, तभी से उनके प्राथमिकता गांव, गरीबों, महिलाओं, किसानों, वंचितों, आदिवासियों का उत्थान रहा है. सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र पर चलते हुए बीते चार वर्षों में मोदी सरकार ने न सिर्फ समाज के वंचित वर्गों के लिए 130 क्रांतिकारी योजनाएं बनाई हैं, बल्कि उन्हें धरातल पर पूरा भी किया है. यही वजह है कि पहले की तुलना में आज देश की दशा और दिशा में काफी अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है. यह देश और देशवासियों के विकास के प्रति मोदी सरकार का जज्बा ही है कि सरकार ने तय लक्ष्य से पहले ही देश के 18 हजार से अधिक गांवों में बिजली पहुंचाने का असंभव कार्य कर दिखाया. यह विकास की दौड़ में आज तक छुटी गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमन्त्री जी का संकल्प ही है कि आज पौने 6 करोड़ से अधिक महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन भी प्रदान किया जा चुका है. पिछले चार वर्षों में रसोई गैस का दायरा 32% की वृद्धि के साथ 87% परिवारों तक विस्तृत हो चुका है. इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने 8 करोड़ से अधिक शौचालय और तेजी से खुले में शौच के अभिशाप का होता खात्मा खुद-ब-खुद देश के बदलते सूरते हाल को बयान कर देती है”
श्री रंजन ने आगे कहा “ देश के सभी गांवों को बिजली सुविधा से युक्त करने के बाद अब मोदी सरकार ने हर घर में बिजली कनेक्शन का बीड़ा उठाया है और आज इस दिशा में भी काफी तेजी से काम चल रहा है. आज सौभाग्य योजना के तहत पिछले एक वर्ष में लगभग 2 करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई है यानी देश के 95 प्रतिशत घर आज बिजली सुविधा से युक्त हो चुके हैं.  मोदी सरकार के काम करने की गति देखते हुए इस योजना का भी घोषित लक्ष्य से पहले पूरा हो जाना तय माना जा रहा है.”

 

Facebook Comments