दिव्यांग व्यक्तियों को शादी हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में 264 लाख रुपये की धनराशि आवंटित

लखनऊ: दिनांक 03 जनवरी, 2019 दिव्यांगजन व्यक्तियों की शादी करने पर प्रोत्साहन स्वरुप पुरस्कार योजना संचालित है।  चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना हेतु 264 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार दिव्यांग व्यक्तियों के पुरस्कार योजना हेतु आनलाइन पोर्टल पर कुल 588 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 221 आवेदन पत्रों के संदर्भ में कार्यवाही की जा रही है। पीएफएमएस पोर्टल से सूचना प्राप्त होने के बाद भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।
इस योजना के तहत दिव्यांगजनों को शादी करने पर प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में 15 हजार रुपये तथा युवती के दिव्यांग होने पर 20 हजार रुपये तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35 हजार रुपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरुप प्रदान की जाती है।

Facebook Comments