पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना में 30922 आवेदक लाभान्वित

लखनऊ: दिनांक 03 जनवरी, 2019 उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़ कर) चालूू वित्तीय वर्ष में पिछड़े वर्ग  के 346270 लाभार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र किए गए हैं, जिनमें से 199546 लाभार्थियों के आवेदन पत्रों को बी0डी0ओ0/एस0डी0एम0 के स्तर से आनलाइन अग्रसारित करते हुए 30922 लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे 6184.40 लाख रुपये की धनराशि अन्तरित की गई।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। वर्ष 2017-18 में शादी अनुदान योजना में 15,400.00 लाख रुपये की धनराशि से 76110 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

Facebook Comments