पिछड़े वर्ग के दशमोत्तर छात्र-छात्राओं हेतु 57908.00 लाख रुपये धनराशि अवमुक्त

लखनऊ: दिनांक 31 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में पिछड़ा वर्ग हेतु संचालित दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए बजट में प्राविधानित 70000.52 लाख रुपये के सापेक्ष 57908.00 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त किया है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में 2715688 छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों को शिक्षण संस्थानों द्वारा अग्रसारित किया गया है, जिसमें से 12 सितम्बर, 2018 तक प्रथम चरण में 43887 पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु संस्तुति की गई है। जारी समय सारणी के अनुसार 26 जनवरी, 2019 तक धनराशि का अंतरण सभी पात्र छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में नियमावली के प्राविधानों के अनुसार बजट की उपलब्धता तक भुगतान की कार्यवाही की जाएगी।

Facebook Comments