प्ररोहा-मनसिजा ओडिसी प्रोडक्शन द्वारा नृत्य का आयोजन, ४० बच्चों ने किया ओडिसी नृत्य

नॉएडा, १७ नवंबर २०१८: प्ररोहा – मनसिजा ओडिसी प्रोडक्शन समूह द्वारा आज सेक्टर ६ स्थित इंदिरा गाँधी कला केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ५ से १५ वर्ष के ४० बच्चों ने पारम्परिक ओडिसी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम ६:३० में शुरू हुआ और ९० मिनट तक चला जिसके प्रत्यक्ष साक्षी वहां उपस्थित ५०० से अधिक कला प्रेमी जनता रही. सबसे अनोखी बात यह रहे की सारी प्रस्तुतियां खेल की उपयोगिता के इर्द गिर्द थी. कार्यक्रम सभी के लिए निशुल्क था. कार्यक्रम में प्रख्यात ओडिसी डांस शेरोन लोवेन, नृत्यश्री अलकनंदा, ज्योति श्रीवास्तव, स्वागत सेन पिल्लई व पंडित आशीष सेनगुप्ता उपस्थित थे. प्ररोहा, जिसका शाब्दिक अर्थ ‘ अंकुर’  है, परंपरागत नैतिकता और मूल्यों से है. मनसिजा ने अपने ५ साल के सफर में अपने सभी छात्रों में क्लासिकल डांस के प्रति जिज्ञासा पैदा की है और आज उसी कठोर परिश्रम के चलते छात्र अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. कार्यक्रम के विषय में बताते हुए मनसिजा की अरुणिमा घोष ने बताया की आज हमें बहुत ख़ुशी है हमारे छात्रों ने इतना अच्छा अभिनय सबके सामने किया. बच्चों का क्लासिकल डांस के प्रति ररुझान देख कर बहुत प्रसन्ता होती है क्यूंकि हमारे देश की यह अनूठी सभ्यता है.

Facebook Comments