फुटबॉल मे आर्मी पब्लिक स्कूल व कबड्डी मे उमा पब्लिक ने जीता टूर्नामेंट 2018-19

श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा और श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास द्वारा रामलीला मैदान के फुटबॉल ग्राउंड  में आज आठ  दिन की श्री राम अनुग्रह नारायण मेमोरियल इन्टर स्कूल महिला फुटबॉल व कबड्डी टूर्नामेंट 2018 – 19 का समापन हुआ| टूर्नामेंट मे आज तक फुटबॉल व कबड्डी के कुल 24 – 24 मैच खेले गए व आज हुए फाइनल मे आर्मी पब्लिक स्कूल ने फुटबॉल व उमा पब्लिक स्कूल ने कबड्डी के खिताब पर अपना नाम दर्ज किया| जीतने वाली दोनों टीमों को 90,000 – 90,000 का नकद इनाम दिया गया| इसका आयोजन समाजसेवी राजन कुमार श्रीवास्तव जी ने कराया था |

आर्मी पब्लिक स्कूल की प्राची झा को सबसे बेहतरीन खेल के लिए व 13 गोल किये, उन्हें  बेस्ट प्लेयर व स्कोरर के रूप मे 5000 रूपए का नकद इनाम मिला व बेस्ट गोलकीपर  के अवार्ड के रूप मे आर्मी पब्लिक स्कूल की पूनम कुमारी को 5000 का नकद इनाम दिया गया पूनम कुमारी ने पूरे टूर्नामेंट मे आर्मी पब्लिक स्कूल के खिलाफ एक भी गोल नहीं होने दिया कोई भी टीम आर्मी पब्लिक के खिलाफ एक भी गोल नहीं कर पायी| कबड्डी मे बेस्ट रेडर महामाया की शिवानी व बेस्ट कैचर संत किशोरी की अंजलि शर्मा को मिला व इनाम के तौर पर 5000 – 5000 का इनाम मिला| बेस्ट फेयर प्ले टीम फुटबॉल की रही गवर्नमेंट हाई स्कूल सलेमपुर, ग्रेटर नॉएडा व इनाम के रूप मे 7500 का नकद इनाम मिला व बेस्ट फेयर प्ले टीम कबड्डी की गवर्नमेंट बालिका इन्टर कॉलेज होशियारपुर व इनाम के रूप मे 6000 का नकद इनाम मिला|

राजन कुमार ने कहा की लड़कियों ने इन सभी खेलों मे बहुत अच्छी खेल भावना का परिचय दिया व दिखा दिया की कोई भी लड़की किसी काम मे किसी से कम नहीं है व वे हर तरीके से उनको आगे बढ़ाने मे हर तरह की कोशिश करते रहेंगे।

फुटबॉल मे दुसरे स्थान पर रहीं सफायर इंटरनेशनल स्कूल व इनाम के तौर पर 75000 का इनाम जीता| तीसरे व चौथे स्थान पर रही एपीजे स्कूल व जूनियर हाई स्कूल गिझोद व 60000, व 45000 का नकद इनाम जीता| कबड्डी मे दुसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर क्रमशः महामाया इन्टर कॉलेज, संत किशोरी, रेडियंट अकैडमी ने 75000, 60000, व 45000 का नकद इनाम मिला|

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अथिति के रूप मे महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम जी व श्री एन पी सिंह भी मोजूद रहे, उन्होंने खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं दी और राजन कुमार के कार्यों की भी काफी सराहना की| श्री परदीप कुमार शर्मा, पी सी शर्मा, श्री लकी चंद शर्मा, श्री अंजनी कुमार, श्री संजीव माथुर, श्रीमती ज्योति सक्सेना, श्री करुणेश शर्मा, श्री जी एस नेगी,  श्री अतुल नागपाल,  डॉक्टर एस चौधरी, डॉक्टर सीमा एल कृष्णा, डॉक्टर मोनिका शर्मा,  श्री अशोक शर्मा, डॉक्टर पूनम कांडपाल , डॉक्टर विभा चौहान, श्री आज़ाद सिंह भी कार्यक्रम मे मोजूद थे|

आज सभी भाग लेने खिलाडिओं को इनाम, मैडल व शील्ड दी गयी|

Facebook Comments