बकाया वेतन के लिए मजदूरों ने सीटू के नेतृत्व में टूडे होम किंग्स पार्क,ग्रेटर नोएडा पर किया प्रदर्शन

ग्रेेटर नोएडा, मैसर्स टूडे होम किंग्स पार्क टावर एच0 ओमेगा-1, ग्रेटर नोएडा प्रबन्धकों एवं उनके सविंदाकार मैसर्स स्पेश बिल्डकाॅन प्रा0 लि0 व पेटी संविदाकार मैसर्स पाण्डेय इंटरप्राईजेज ने मजदूरों से रंगाई-पुताई का कार्य करवा लेने के बाद उनकी चार माह की मजदूरी का भुगतान नहीं किया जिसके विरोध में मजदूरों ने भवन निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के बैनर तले उक्त सोसाईटी के गेट पर धरना दिया। जिसे सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव रामस्वारथ ने सम्बोधित किया, तथा मजदूरों की विभिन्न समस्याओं/मांगों को लेकर 8-9 जनवरी 2019 को होने वाली देश ब्यापी हड़ताल की तैयारी के लिये सीटू द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत मानीताऊॅ इम्पलाईज यूनियन सीटू ने सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पार्क में आम सभा का आयोजन किया, जिसे यूनियन के अध्याक्ष जितेन्द्र, सीटू जिला महासचिव रामसागर आदि नेताओं ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में मजदूरों पर बढ़ते दमन शोषण, उत्पीड़न के लिए मोदी व योगी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार मजदूरों की जायज मांगों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही और श्रम कानूनों को उद्योगपतियों के पक्ष में बदलने का प्रयास कर रही है, तथा लगातार मंहगाई बढ़ने पर भी सरकार मजदूरों का वेतन बढ़ाने का तैयार नहीं है। इसलिय देश के प्रमुख टेªड यूनियनों व संगठनों ने 8-9 जनवरी 2019 को दो दिन की देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है सीटू नेताओं ने मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।

Facebook Comments