बाल साहित्य सम्मान से साहित्यकारों का अभिनन्दन पर्व,विभिन्न श्रेणी के सात बाल साहित्यकार होंगे सम्मानित

लखनऊ: 13 नवम्बर, उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा वर्ष 2017 के बाल साहित्य सम्मान से सम्मानित साहित्यकारों के अभिनन्दन पर्व का आयोजन बाल दिवस के अवसर पर कल 14 नवम्बर को अपरान्ह 03ः00 बजे हिन्दी भवन के यशपाल सभागार में किया जायेगा। मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा शिरकत करेंगे।
हिन्दी संस्थान के निदेशक, श्री शिशिर के अनुसार सम्मान समारोह में सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान से डा. शोभा अग्रवाल ‘चिलबिल’ को, सोहनलाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान से श्री अनन्त प्रसाद ‘राम भरोसे’ को, अमृतलाल नागर बाल कथा सम्मान से श्री दिनेश प्रताप सिंह ‘चित्रेश’ को, शिक्षार्थी बाल चित्रकथा सम्मान से श्री किशोर श्रीवास्तव को, डा. राम कुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान से सुश्री अंजू शर्मा को, जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान से डा. अरविन्द दुबे को एवं उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान से श्री शिवमोहन यादव को सम्मानित किया जायेगा।

Facebook Comments