भाजपा से जोड़ने के लिए व देश एवं प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओं को बतायेंगे

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद के नेतृत्व में 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी और संगठन के प्रस्तावित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए बैठक में खास तौर से मुस्लिम समाज को भाजपा से जोड़ने के लिए व देश एवं प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं को कार्यकर्ताओं को बतायेंगे। सभी क्षेत्रों में बैठकों का दौर शुरू होगा। बैठकों को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद ने प्रदेश उपाध्यक्षों एवं महामंत्रियों को क्षेत्र का क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किया। गोरखपुर क्षेत्र-मेंहदीउल हसन आब्दी, अवध क्षेत्र-जावेद मलिक, काशी क्षेत्र-इफ्तिखार हुसैन, कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र-सरदार रविन्द्र पाल सिंह, बृज क्षेत्र-वाकिफ महमूद रूफी, पश्चिम क्षेत्र-जहीर अब्बास जैदी अल्पसंख्यक मोर्चा को क्षेत्रीय प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा 5 जनवरी को अवध क्षेत्र की बैठक भाजपा के लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय पर, गोरखपुर एवं पश्चिम क्षेत्र की बैठक 7 जनवरी को कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र-9 जनवरी, को और काशी क्षेत्र की बैठक 13 जनवरी एवं बृज क्षेत्र की बैठक 14 जनवरी, 2019 को सम्पन्न होगी। इसमें प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद एवं मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी सभी क्षेत्रीय प्रभारी व हर क्षेत्र के पदाधिकारी को उपस्थित रहेंगे।
उक्त आशय की जानकारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी समर हैदर रिज़वी (अज़मी) ने दी।

Facebook Comments