मुसहर, वनटांगिया, थारू एवं शहीद सैनिकों के गांवों को अवस्थापना सुविधाओं से आच्छादित किया जायेगा

लखनऊ: दिनांक 18 दिसम्बर, 2018 उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के पिछड़े राजस्व ग्रामों (मजरे, पुरवे, टोले-बसावट) में अवस्थापना, लाभार्थीपरक व विकास योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करने के लिए मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य विकास योजना प्रारम्भ की है। देश की रक्षा में शहीद हुए सेना एवं अर्द्ध-सैनिकों के गांवों एवं भौगोलिक संरचनाओं की दृष्टि से अत्यंत विकट परिस्थितियों से घिरे अति-पिछड़े गांवों को भी इस योजना से आच्छादित किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानाकरी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम्य विकास योजना के अन्तर्गत विशेष रूप से मुसहर, वनटांगिया, थारू एवं शहीद सैनिकों के गांवों में अभियान चलाकर विकास कार्य कराये जा रहे हैं, जिससे विभिन्न विकास एवं अवस्थापना सुविधाओं से विकसित कर आम जनता का जीवन सुखमय बनाया जा सके।

Facebook Comments