मोदी सरकार की नीतियों का असर,जीएसटी कलेक्शन हुआ 1 लाख करोड़ रुपये के पार:राजीव रंजन

पटना, नवंबर 18: देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में जीएसटी को क्रांतिकारी कदम बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “याद करें तो जब मोदी सरकार ने जीएसटी लागू करने का फैसला किया था, तब से विपक्ष द्वारा इसकी सफलता को लेकर संदेह जताते हुए लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा था. लेकिन लोगों के हित में निडर हो मजबूत फैसले लेने वाली केंद्र सरकार जानती थी कि ‘एक राष्ट्र एक कर’ के फैसले को देश के लोग हाथोंहाथ लेंगे और व्यापारी वर्ग के साथ आम लोगों को भी इसका फायदा होगा. आज केंद्र सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं, जिसने इस मसले को लेकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश करने वाले लोगों में मुह पर ताला जड़ दिया है. हालिया प्राप्त आंकड़ो के मुताबिक अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन खासी बढ़ोतरी के साथ 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. विशेषज्ञों द्वारा जीएसटी का रिकॉर्ड कलेक्शन आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि का मजबूत संकेत माना जा रहा है. वित्त मंत्रालय के अनुसार माह के दौरान कुल जीएसटी प्राप्ति 1,00,710 करोड़ रुपए रही, वहीं पिछले माह सितंबर में यह 94,442 करोड़ रुपए रहा थी. इसके पहले अप्रैल के महीने में भी जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा था. अब इस मसले पर भ्रम फ़ैलाने वाले विपक्ष को जनता को यह बताना चाहिए कि वह इसकी खिलाफत क्यों कर रहे थे?”
श्री रंजन ने कहा “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय अर्थव्यवस्था दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि कर रही है. दुनियाभर की रेटिंग एजेंसियां और संस्थाएं भारत की इकोनॉमी को लेकर सकारात्मक टिप्पणी कर रही हैं. अभी हाल ही में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने 2018-19 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है, जो भारत की मजबूत होती आर्थिक ताकत का एक और सबूत है. इससे पहले आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक भी मोदी सरकार की नीतियों पर अपनी मुहर लगा चुका है. मोदी जी की नीतियों से आज भारत दुनिया में सबसे तीव्र गति से विकास करने वाले शीर्ष 3 देशों में अपनी जगह बना चुका है, जो विशेषज्ञों के मुताबिक आगे भी बरक़रार रहने वाली है.”

Facebook Comments