राजनीतिक शिष्टाचार और संस्कारों को तिलांजली दे चुकी है कांग्रेस: राजीव रंजन

पटनानवंबर 26कांग्रेस को फिर से निशाने पर लेते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी मानी जाने वाली कांग्रेस पार्टी आज पूरी तरह जमींदारी और सामंतवादी मानसिकता के लोगों का जमावड़ा बन कर रह गयी है. राजघरानो से आने वाले इनके नेताओं को राजनीति का ककहरा भी नही पता लेकिन फिर भी यह अपने खानदान के कारण सत्ता पर सिर्फ अपना हक समझते हैं. यह इनकी अहंकार में डूबी ओछी मानसिकता ही है कि भाजपा के खिलाफ कोई मुद्दा नही मिलने पर अब यह कभी प्रधानमन्त्री जी की माँ को अपशब्द कहते हैं तो कभी उनकी पिछड़ी जाति को लेकर सवाल पूछते हैं. पूरा देश जानता है कि यह सब राहुल गाँधी इशारे पर हो रहा है. प्रधानमन्त्री जी की मां को अपशब्द कहने से कांग्रेस का काम नहीं चला तो उन्होंने उनके मृत पिता तक को चुनाव में घसीट लिया. कांग्रेसी नेताओं का यह आचरण साफ़ बताता है कि उन्होंने सामान्य राजनीतिक शिष्टाचार और संस्कारों को पूरी तरह तिलांजली दे दी है. कांग्रेस के नेता बताएं कि पिछड़ी जाति के लोगों से उन्हें क्या तकलीफ हैवह बताएं कि क्या पिछड़ी जाति में पैदा होना कोई पाप है?

श्री रंजन ने आगे कहा “ कांग्रेस शुरुआत से ही दलित और पिछड़ी जातियों के खिलाफ रही है. इतिहास गवाह है कि आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने अंग्रजों की नीतियों पर चलते हुए इन जातियों में फूट डाल आपस में उलझाए रखा और चुनावों के समय इनका भरपूर इस्तेमाल किया. यह इनके ही नेता थे जिन्होंने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक मान्यता देने की मांग को 1955 से अपने हालिया कार्यकाल तक लगातार लटकाए रखाजो इनकी पिछड़ा विरोधी मानसिकता का सबसे बड़ा सबूत है. इन्होंने एक ही परिवार के चार रत्नों को भारत रत्न दे दिएलेकिन इन्हें बाबा साहब और सरदार पटेल जैसे नेताओं की याद तक नही आई. और आज प्रधानमन्त्री जी के खिलाफ इनके नेताओं के लगातार आते अमर्यादित बयान यह बताने के लिए काफी हैं कि इनके मन में पिछड़े समाज के लिए अभी कितना जहर भरा हुआ है. कांग्रेस के युवराज यह जान लें कि अगर उन्होंने प्रधानमन्त्री जी का अपमान करवाना बंद नही किया और इसके लिए लिखित में माफ़ी नही मांगी तो आगामी लोकसभा चुनावों में उन्हें इस समाज का एक भी वोट नही मिलेगा.

Facebook Comments