लखनऊ जनपद की राष्ट्रीय लोक अदालत में 10587 मुकदमे निस्तारित हुये

लखनऊ: दिनांक 08 दिसम्बर, जनपद न्यायालय लखनऊ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र कुमार यादव द्वारा सिविल कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत पर बड़ी संख्या में वादकारियों ने अपने मुकदमों के त्वरित निस्तारण के लिये गरमजोशी से हिस्सा लिया।
आज सम्पन्न हुई लोक अदालत में जनपद न्यायालय लखनऊ में लगभग 18172 वाद नियत किये गये, जिसमें से कुल 9114 वादों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में चेक बाउन्स केसेज, बैक रिकवरी केसेज, अपराधिक शमनीय वाद, वैवाहिक वाद, मोटर एक्सीडेंट क्लेम पिटीशन वाद, किरायेदारी वाद, सुखाधिकार, व्यादेश, उत्तराधिकार आदि दीवानी वादों का भी निस्तारण किया गया, और कुल 12,39,54,959 रूपये की धनराशि जुर्माने व समझौता राशि के सम्बन्ध में आदेश किया गया।
इसके अतिरिक्त बैंक वसूली, फाइनेन्स व मोबाइल कम्पनीयों के बिल बकाया प्री-लिटिगेशन स्तर पर 673 वादों का जनपद न्यायालय में निस्तारण किया गया, जिनके समझौता राशि 55842072 रुपये है। लखनऊ के समस्त राजस्व व चकबन्दी न्यायालयों में कुल 800 वाद निस्तारित किये गये।
इस प्रकार जनपद लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आज दिनांक 08 दिसम्बर, 2018 को कुल 10587 मुकदमें निस्तारित हुये और जिनकी समझौता व जुर्माना राशि 18,25,67,332 रुपये है।

Facebook Comments