विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक निर्बल,निर्धन,असहायों एवं जरुरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया।

लखनऊ: दिनांक 04 जनवरी, 2019 उत्तर प्रदेश सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने आज गोमती नगर स्थित ग्वारी गांव के रामजानकी मंदिर में 200 निर्बल, निर्धन, असहायों एवं जरुरतमंद लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए कम्बल वितरित किया।
विधि एवं न्याय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि कोई भी गरीब, बेसहारा, निर्धन व्यक्ति आवश्यक सुविधाओं के अभाव में परेशान न हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश भीषण शीतलहर से ग्रस्त है। ऐसे समय में गरीबों, बेसहारा लोगों को कम्बल देकर सर्दी से बचाने के लिए सरकार प्राथमिकता से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री रामकृष्ण यादव, नायब तहसीलदार सदर एवं भारी संख्या में जनता उपस्थित थी।

Facebook Comments