विवादों के निस्तारण हेतु राज्य शैक्षिक अधिकरण के गठन पर व्यापक चर्चा

लखनऊ: 11 नवम्बर, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने यहां विधान भवन में आयोजित बैठक में विद्या भारती, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ शिक्षा में गुणवत्ता लाए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर डा0 शर्मा ने उ0प्र0 में ऐसे बच्चे जो किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं उनकों शिक्षा प्रदान करने, शिक्षा का विस्तार करने तथा उच्च शिक्षा को जारी रखने हेतु सुदृढ़ व्यवस्था किए जाने के उद्देश्य से राज्य मुक्त विद्यालय परिषद (एसआईओएस) के प्रभावी संचालन किए जाने की विस्तृत कार्य योजना बना कर प्रस्तुत किए जाने तथा दूरस्थ शिक्षा की व्यवस्था करने के लिए राज्य मुक्त विद्यालय परिषद की स्थापना के उद्देश्य से तीन सदस्यीय समिति का गठन किया, जिसमें माध्यमिक शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों उप  निदेशक शिविर कार्यालय श्री विवेक नौटियाल, अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज श्री शिव लाल एवं सहायक निदेश श्री राजेश वर्मा शामिल हैं। कमेटी को शीघ्रातिशिघ्र एसआईओएस के गठन एवं उसके कार्य के बारे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए इसके साथ ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रबंध तंत्र की व्यवस्था के सरलीकरण हेतु सुझाव देने के लिए समिति गठित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं से जुड़े हुए विवादों के निस्तारण हेतु राज्य शैक्षिक अधिकरण के गठन पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती संध्या तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Facebook Comments