समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने राज्यसभा में किसानों का मुद्दा उठाया

नोएडा। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र सिंह नागर ने देश के उच्च सदन राज्यसभा में जेवर एयरपोर्ट के गाँवों की जमीन अधिग्रहण और नोएडा के बख्तावरपुर गाँव में किसानों की रिहायशी जमीन तोड़े जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। उन्होंने कचैड़ा गांव का मुद्दा भी उठाया एवं किसानों की दुर्दशा पर राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।
आज गौतमबुद्धनगर के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने राज्यसभा में कचैडा गांव के किसानों के साथ प्रशासन द्वारा किए गए लाठीचार्ज और जेल भेजने साथ ही उनकी हरी फसल को उजाड़ने और उचित मुआवजा न मिलने पर न केवल रोष प्रकट किया बल्कि सरकार पर आरोप लगाया कि वह वेव सिटी जैसे बिल्डरों को सह देकर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। नागर ने राज्यसभा मे कचैडा के साथ ही नोएडा और जेवर एयरपोर्ट के मुददे पर सरकार की घेराबंदी की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कानून का मजाक उड़ा रहा है। प्रदेश सरकार की शह पर जिला प्रशासन निर्दोष किसानों को जेल में बंद कर रहा है। प्रशासन निरंकुश हो गया है।

Facebook Comments