सहायक अध्यापकों की भर्ती से पहले पुलिस ने सॉल्वर गैंग के अलीगढ़ के दो सदस्यों को पकड़ा

अलीगढ़ : प्रदेश में छह जनवरी को होने वाली सहायक अध्यापकों की भर्ती से पहले सॉल्वर गैंग का एक बड़ा नेटवर्क सामने आया है। नौहझील पुलिस ने अलीगढ़ निवासी गांव हाजीपुरा निवासी सोनू और उदयपुर गांव के मोहित को पकड़ा है।इनके कब्जे से दो ब्लूटूथ और डिवाइस,मार्कशीट और पिछले दिनों हुई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का एडमिट कार्ड मिला है। यह दोनों सॉल्वर गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं।पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कराते थे। नौझील के प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि कुछ जानकारियां मिल गईं हैं जबकि कुछ जुटाई जा रहीं हैं।आगे जो शिक्षक भर्ती परीक्षा होने जा रही है,गैंग उसमें भी सॉल्वर बैठाने की तैयारी में है।इन लोगों से पूछताछ के बाद कुछ और नाम सामने आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Facebook Comments