सांसद उदित राज ने अपनी सांसद निधि से अभी तक लगभग 103 पार्कों में ओपन जिम लगवाये

बाहरी दिल्ली, 5 जनवरी 2018 उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद डॉ. उदित राज ने रिठाला विधानसभा के अंतर्गत रोहिणी सेक्टर 5 एवं 11 के पार्कों में ओपन जिम एवं शेड्स का उद्घाटन किया | ये दोनों ओपन जिम डॉ. उदित राज ने अपने सांसद निधि फण्ड से लगवाया है जिसे लगाने में लगभग 17 लाख रुपया का खर्च आया है | इन दोनों जिमों की मांग वार्ड 25 से निगम पार्षद कनिका जैन ने की थी | इसके अतिरिक्त  तीन शेड्स का खर्चा भी सांसद निधि के माध्यम से 13 लाख रूपया व्यय किया गया | दोनों ओपन जिम एवं शेड्स स्थानीय निवासियों के लिए उपलब्ध है और व्यायाम कर इसका लाभ ले सकते है |

    डॉ. उदित राज ने बताया कि उन्होंने अपने पूरे संसदीय क्षेत्र में अभी तक अपनी सांसद निधि से 156 ओपन जिमों की मंजूरी दी है जिसमे अभी तक कुल 103 ओपन जिम लगाए जा चुके हैं और कुछ जिमों का काम अंतिम चरण में चल रहा है और वे जिम भी एक महीने के अन्दर पूरी तरह से उपयोग हेतु तैयार हो जायेंगे और साथ ही साथ बाकी के जिमों को भी जल्द से जल्द लगवाने का प्रयास जारी है | डॉ. उदित राज का मानना है कि ओपन जिम लगने से इसका सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को मिल रहा है | महिलाएं प्रायः पार्कों में घूमने तक ही सीमित रहती है और वह जिम जैसी कोई भी एक्टिविटी करने हेतु अलग से समय नही निकाल पाती है ऐसे में जब पार्क में ही यह सुविधा उपलब्ध रहेगी तो महिलाओं को इसके लिए अलग से कहीं बाहर जाने कि आवश्यकता नही होगी |

डॉ. उदित राज ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि जिम लगवाने की उनकी जिम्मेदारी थी जो कि उन्होंने उसका निर्वाहन कर दिया है लेकिन अब इसकी देख रेख यहाँ के स्थानीय निवासियों को ही करनी होगी | जिम के नजदीकी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एवं मेम्बेर्स को लगातार स्थानीय निगम पार्षद के संपर्क में रहना चाहिए | जिससे सरकारी संपत्ति को कोई नुकसान न पहुंचा सके | मैं खुद प्रतिदिन व्यायाम करता हूँ और सभी को सलाह देता हूँ कि कम से कम एक घंटे का समय अपने शरीर के लिए अवश्य निकाले | मैं जब से इस क्षेत्र का सांसद बना हूँ तब से लेकर अभी तक क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखता हूँ इसके लिए समय समय पर हेल्थ चेकअप कैंप, ओपन जिम जैसी सुविधाएं आम जनता तक पहुँचाता रहता हूँ | भविष्य में भी क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जरुरी कदम उठाये जायेंगे |

Facebook Comments