20 वर्षों बाद गन्ना पर्यवेक्षक पद पर नियुक्त होंगे कृषि स्नातक-सुरेश राणा

लखनऊ: 16 नवम्बर, प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि वर्तमान सरकार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी योग्यताओं के अनुसार उनका सेवायोजन कराने की दिशा में लगातार अग्रसर है। इसी क्रम में गन्ना विकास विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक पद पर चयनित 851 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 22 नवम्बर, 2018 को मुख्यमंत्री द्वारा वितरित कराये जायेंगे।
गन्ना आयुक्त श्री भूसरेड्डी ने बताया कि वर्ष 1999 के बाद से गन्ना पर्यवेक्षक पद पर नियुक्ति नहीं हुई थी और वर्तमान सरकार की पहल पर गन्ना पर्यवेक्षक के  कुल रिक्त 2185 पदों के चयन हेतु अधियाचन, अधीनस्थ चयन आयोग को भेजा गया था, जिनमें से 851 पदों पर चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं, इसके अतिरिक्त इस वर्ष भी लगभग 437 गन्ना पर्यवेक्षक के पदों पर अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा चयन की कार्यवाही पूर्ण कर ली जायेगी।

Facebook Comments