दिव्यांगजन के पुनर्वासन हेतु दुकान निर्माण व संचालन योजना के तहत 106 लाख रु0 की धनराशि आवंटित

लखनऊ: दिनांक 24 जनवरी, 2019  उत्तर प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में दिव्यांगजन के पुनर्वासन हेतु दुकान निर्माण व संचालन योजना के तहत 106.04 लाख रुपये की धनराशि आवंटित किया है। इस योजना के तहत दिव्यांगजन के पुनर्वासन हेतु 20,000 व दुकान के निर्माण हेतु 10,000 रुपये देने की व्यवस्था है। बीस हजार रुपये में से 15,000 रुपये की धनराशि तथा 10,000 रुपये में से 7600 रुपये की धनराशि
4 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर से ऋण के रूप में एवं 5000 एवं 2500 रुपये अनुदान के रूप में मुहैया करायी जाती है।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत लाभार्थी की पात्रता के लिए न्यूनतम दिव्यांगता 40 प्रतिशत होनी चाहिए तथा आमदनी गरीबी की रेखा (मौजूदा समय में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 46080 रुपये तथा शहरी क्षेत्रों के लिए 56460 रुपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष ) की सीमा के अन्दर होनी चाहिए।

Facebook Comments