भाजपा नेताओं ने की पुलवामा में सैनिकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा, जताया शोक

पटना, फरवरी 15, 2019: पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों की शहादत पर शोक प्रकट करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह, राधामोहन शर्मा, प्रमोद चन्द्रवंशी, सुशील चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, नीतीश मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजीव रंजन आदि नेताओं ने हमले की कड़ी निंदा की. भाजपा नेताओं ने हमले को मानवता के ख़िलाफ़ बताते हुए कहा कि दुःख की इस घडी में आज पूरा देश हमारे वीर जवानों के साथ खड़ा है. इस दुखद घटना में बिहार ने भी अपने दो लालों मसौढ़ी के संजय सिन्हा और भागलपुर के रतन ठाकुर को खोया है. देश सेवा में शहीद हुए इन जवानों की शहादत बेकार नही जाने वाली. जवानों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा इस दुख की घड़ी में चट्टानी एकता के साथ बलिदानी जवानों के परिवारों के साथ है. हमें अपने नेतृत्व और सरकार पर पूरा भरोसा है और हम उनके साथ पूरी तरह खड़े हैं.

इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने कहा कि भारत की 130 करोड़ संख्या सरकार के साथ खड़ी है, और सरकार के आतंकियों के खिलाफ हर निर्णय पर अपनी मुहर लगाने को तैयार है. सरकार ने कारवाई शुरू करते हुए पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन  का दर्जा छीन लिया है तथा साथ ही आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना को खुली छुट भी दे दी है.

Facebook Comments