नोवरा ने लिखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र , ओएसडी पर लगाये आरोप

नोएडा: शहर में नोएडा प्राधिकरण कोरोना की समस्या के दौरान अच्छा कार्य कर रहा है , पर गाहे बगाहे लाल फीताशाही और कुछ अफसरों का खुद को अत्यधिक बलशाली समझने और जनता सेवक होने की ज़िम्मेदारियों से दूर हो जाने के भी मामले प्राधिकरण में आना कोई नई बात नहीं है , ऐसे ही आरोप नोवरा (नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ) ने प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार पर लगाए हैं।  इसी बाबत नोवरा ने एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है जिसकी प्रतिलिपि नोएडा विधायक पंकज सिंह , दादरी विधायक तेजपाल नागर , सीईओ ऋतू माहेश्वरी एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाय को भेजी है। 

पत्र में यह कहा गया है के  नोवरा (नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ) संस्था ने लगभग 15 गाँवों के मकान मालिकों से आवाहन कर प्रत्येक व्यक्ति लाखों रुपए का किराया माफ़ करवाया, न पलायन होने दिया और न ही खाने की दिक्कत होने दी , ऐसे में प्राधिकरण ने ऐसे में आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को मदद करने हेतु एक फॉर्म भरवाया , नोवरा द्वारा किसी तरह कई गाँवों से असहायों से वह फॉर्म भरवाए, किन्तु  पिछले सप्ताह से नॉएडा प्राधिकरण न तो उन फॉर्म को लेने का कष्ट करने को तैयार है न ही नोवरा के किसी सदस्य का पास बनवाने को  ताकि वह उन्हें प्राधिकरण में जमा करवा सकें , बल्कि लेखपाल से लेकर इसके उच्च अधिकारी संतोष कुमार ,ओइसडी कहते हैं के उनके पास फार्म जमा करने के अलावा  हज़ारों काम हैं ,और न ही वह पास बनवाने  को  तैयार हैं , यह ही नहीं इन्होने फ़ोन कर नोवरा अध्यक्ष से भी अनुचित भाषा में वार्तालाप किया , जबकि संस्था मात्र आम जनता की मदद करने का प्रयास कर रही है। ऐसी ही शिकायतें कई गाँवों से आई हैं जिनमें सर्फाबाद , नंगली आदि कई गाँवों से शिकायतें नोवरा को प्राप्त हो रही हैं। 

नोवरा संस्था के  कोरोना के खिलाफ प्रयासों के कारण उन्हें नोएडा विधायक पंकज सिंह एवं दादरी विधायक तेजपाल नागर जी द्वारा कल ही प्रशंशा प्राप्त हुई है , ऐसे में इस प्रकार नोएडा प्राधिकरण के अफसरों का व्यवहार यथोचित नहीं है,ऐसे में मुख्यमंत्री से अनुरोध  किया गया है के सभी के सम्मिलित  प्रयासों को विफल न जाने दिया जाए  और जल्द से जल्द यह फॉर्म लिए जाए ताकि ज़रूरतमंदों तक मदद पहुंच सके और इनका फिरसे पलायन न होने लगे।

Facebook Comments