उप मुख्यमंत्री ने लखनऊ स्थित विभिन्न बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

लखनऊः प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने आज यहां विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निदेशक, माध्यमिक शिक्षा श्री वी0 के0 पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री ने सबसे पहले एम.डी. शुक्ला इण्टर कालेज, नादान महल रोड, लखनऊ में चल रही बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण किया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने महिला इण्टर कालेज, अमीनाबाद एवं अमीनाबाद इण्टर कालेज लखनऊ, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि सभी केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्ण ढं़ग से संचालित हो रही है। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों, वाइस रिकार्डर तथा कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।
डॉ शर्मा ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने की सख्त हिदायत दी और कहा कि सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर, बिजली, पानी आदि बोर्ड परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की व्यवस्था का नियमित परीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं डिस्टर्बेन्स न हो इसका बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

Facebook Comments