प्रधानमन्त्री जी की पहल से हज कोटा हुआ दुगना: राजीव रंजन

पटना, मार्च 4, 2019: मोदी सरकार के ‘सबका साथ सबका विकास’ के संकल्प के तहत पूरे देश में विकास की लहर दौड़ने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों में कई ऐतिहासिक काम हुए हैं, जिससे बिहार समेत पूरे देश मे हुआ बदलाव साफ़ दिखाई देता है. विकास की लहर से अल्पसंख्यकों को भी काफी फायदा हुआ है. पिछले साढ़े चार वर्षों में मोदी सरकार ने कई ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिनसे देश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सामाजिक और आर्थिक उन्नति में मदद मिली है. अब प्रधानमन्त्री जी के अनुरोध पर सऊदी अरब ने हज जाने वाले भारतीयों के कोटे को 1 लाख से बढाकर 2 लाख यानी पहले से दुगना कर दिया है. इसके अलावा कई भारतीय जो वहां काम करने जाते हैं, वहां के कानूनों की जानकारी नही होने के कारण छोटी-मोटी गलतियों पर भी जेल में बंद हो जाते थे. प्रधानमन्त्री जी ने इस मसले पर वहां के क्राउन प्रिंस से बात की जिसके बाद वहां की सरकार ने सऊदी की जेलों में बंद 850 भारतीयों को वहां की सरकार ने रिहा करने का फैसला भी कर लिया है. जाहिर है सरकार के प्रयासों से अल्पसंख्यकों की न केवल देश स्थिति सुधरी है बल्कि विदेशों में भी उनकी सहूलियत में बढ़ोतरी हुई है.”
श्री रंजन ने कहा “ चाहे शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो या फिर आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर होने की बात- हर कदम पर मोदी सरकार ने अल्पसंख्यकों को ध्यान में रख कर कार्य किया है. पहले देश के केवल 90 जिलों को अल्पसंख्यक समुदायों के विकास के लिए चिन्हित किया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए विकास कार्यक्रमों का दायरा देश के 308 जिलों तक सफलता पूर्वक कर दिया है. ‘प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम’ (पीएमजेवीके) के तहत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने आजादी के बाद पहली बार देशभर की वक्फ संपत्तियों पर स्कूल, कॉलेज, आईआईटी, कौशल विकास केन्द्र, बहुउद्देशीय सामुदायिक केन्द्र ‘सदभाव मंडप’, ‘हुनर हब’, अस्पताल, व्यापार केन्द्र निर्मित किए हैं.”

Facebook Comments