प्रधानमन्त्री जी की नीतियों से विश्व के सबसे भरोसेमंद देशों में शामिल हुआ भारत: राजीव रंजन

पटना, 23 जनवरी, 2019: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हालिया प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने विश्व के सबसे भरोसेमंद देशों में भारत के शामिल होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा “ प्रधानमन्त्री जी की नीतियों के कारण लगातार आगे बढ़ रहे भारत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि हासिल की है। भारत अब कारोबार, सरकार, एनजीओ और मीडिया के मामले में विश्व के सबसे भरोसेमंद देशों में शामिल हो गया है। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) वार्षिक सम्मेलन के शुरू होने से पहले सोमवार को जारी की गई ‘एडलमैन ट्रस्ट बैरोमीटर-2019’ रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक विश्वसनीयता सूचकांक में तीन अंक के सुधार के साथ भारत 52 अंक पर पहुंच गया है। वहीं इसी रिपोर्ट के जागरूक जनता सूचकांक और सामान्य आबादी का भरोसा सूचकांक में भारत क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है। गौरतलब है कि यह रिपोर्ट 27 बाजारों में किये गए ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है, जिसमें 33,000 से अधिक लोगों के जवाब शामिल किये गए हैं। यह रिपोर्ट साफ़ बताती है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का रुतबा लगातार बढ़ रहा है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत एक विश्व शक्ति बनकर उभर रहा है|”
श्री रंजन ने आगे कहा “ सरकार के प्रयासों से बीते साढ़े-चार वर्षों में भारत एशिया प्रशांत देशों में सबसे तेजी से तरक्की करने वाला देश बन गया है। अंतरराष्ट्रीय थिंक-टैंक लेगाटम इंस्टीट्यूट के 12वें सालाना वैश्विक समृद्धि सूचकांक में भारत 19 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 94 स्थान पर पहुंच गया है। इसके अलावा विश्व बैंक की ताजा ईज ऑफ डूईंज बिजनेस रिपोर्ट में भारत ने फिर से 23 रैंक की छलांग लगा 77वें पायदान पर आ चुका  है। ज्ञातव्य हो कि 2014 में भारत इस सूची में 142वें स्थान पर था| यह बीते वर्षों में हुए विकास कार्यों का ही प्रतिफल है कि ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाले शीर्ष दस शहरों में सभी शहर भारत के हैं। यह आंकड़े भविष्य के भारत की तरफ देश के बढ़ते क़दमों को दर्शाता है|”

Facebook Comments