किसान पुत्र मोटरसाइकिल रैली युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय के नेतृत्व में निकाली गयी

लखनऊ 12 जनवरी। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष कार्यालय 9 बी0 त्रिलोकनाथ रोड से किसान पुत्र मोटरसाइकिल रैली युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै0 वसीम राजा के नेतृत्व में निकाली गयी तथा संचालन युवा रालोद के प्रदेष अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने किया साथ में छात्रसभा रालोद के प्रदेष अध्यक्ष अभिषेक सिंह चैहान, युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव राजा ऐष्वर्य राज सिंह एवं अषरफ अली खान, राष्ट्रीय सचिव विनीत गौतम, युवा रालोद राजस्थान प्रदेष के अध्यक्ष मनुदेव सिंनसिनी और छात्र सभा रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव बालियान मौजूद रहे। जिसका आयोजन किसान ट्रस्ट द्वारा किया गया। रैली को प्रदेष कार्यालय से राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साथ में राष्ट्रीय महासचिव षिवकरन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय सचिव सुधाकर पाण्डेय एवं ओंकार सिंह मौजूद रहे। युवा रालोद के सुरजीत श्रीवास्तव, अष्विनी प्रताप सिंह, अभिषेक बाजपेई और राहुल चैधरी भी मौजूद रहे।
हजारों की संख्या मोटरसाइकिल सवार किसान पुत्रों चै0 चरण सिंह अमर रहे, राष्ट्रीय लोकदल जिन्दाबा, चै0 अजित सिंह जिन्दाबाद, जयंत चैधरी जिन्दाबाद तथा किसान नौजवान जिन्दाबाद जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुये राजधानी की सड़कों पर निकल पड़े। यह रैली प्रदेष मुख्यालय से निकलकर कैसरबाग चैराहा, कलेक्टेªट, परिवर्तन चैक, लखनऊ विष्वविद्यालय, आई0टी0 कालेज से निषातगंज होते हुये अषोक मार्ग से वापस जी0पी0ओ0 होकर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष मुख्यालय पर समाप्त हुयी। रैली में लखनऊ सहित सीतापुर, रायबरेली, फैजाबाद, बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर आदि जनपदों हजारों किसान पुत्रों ने हिस्सा लिया और प्रदेष सरकार की किसान एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भारी आक्रोष दर्ज कराया।
राष्ट्रीय लोकदल द्वारा अक्टूबर 2018 से चलाये गये सेल्फी विद गडढा अभियान की दूसरे चरण में प्रदेष सरकार की आंखे खोलने के लिए आज इस रैली का आयोजन किया गया जिसमें सरकार के गडढामुक्त सडक बनाने की दावों की पोल खोली गयी और मोटरसाइकिल से चलने वाले छात्रों और नौजवानों को ऐसी बदहाल गडढायुक्त सडकों पर चलने के लिए सुरक्षा के रूप राष्ट्रीय लोकदल किसान पुत्र हेलमेट का वितरण भी किया गया।

Facebook Comments