मोदी राज में देश में हुए कई ऐतिहासिक बदलाव, न्यू इंडिया की तरफ बढ़ा है देश: राजीव रंजन

पटना, जनवरी 20, 2019: मोदी राज के विगत साढ़े चार वर्षों में सरकार की नीतियों और फैसलों से देश में कई ऐतिहासिक बदलाव होने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ 2014 में प्रधानमन्त्री जी ने जब देश की कमान संभाली थी, तो देश में एक निराशा का माहौल था. लेकिन तब से अब तक इन साढ़े चार वर्षों में देश में बहुत कुछ बदल गया है. प्रधानमन्त्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कई ऐसे अभूतपूर्व कार्य किए हैं, जिससे देश में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं. याद करें तो 2014 में जब एनडीए सत्ता में आयी थी तो देश के हजारो गांवो और करोड़ो घरों तक आजादी के 70 वर्षों बाद भी बिजली नही पंहुची थी. लेकिन आज वह सभी गांव रौशन हो चुके हैं और सौभाग्य योजना के तहत लोगों के घरो तक बिजली पंहुचाने का 98% काम पूरा हो चुका है. इस योजना के पूर्ण होते ही देश 100 प्रतिशत विद्युतिकृत राष्ट्रों की श्रेणी में आ जाएगा. इसी तरह इस सरकार के सत्ता में आने के पहले तक देश का स्वच्छता प्रतिशत 38% था जो आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने 9 करोड़ शौचालयों और लोगों में फैली जागरूकता की वजह से 98.5% तक पंहुच चुका है. जल्द ही यह आंकड़ा 100 फीसदी हो जाएगा और इसके साथ ही महात्मा गाँधी का देखा स्वच्छ भारत का स्वप्न भी. इसके अलावा याद करें तो साढ़े चार वर्ष पहले देश के सिर्फ 55 प्रतिशत परिवारों में ही रसोई गैस पर खाना बनता था, लेकिन आज यह आंकड़ा 90 प्रतिशत पहुंच गया है और इस साल के अंत तक देश के हर परिवार के पास रसोई गैस की सुविधा होगी. इस कामयाबी में सबसे बड़ी भूमिका उज्ज्वला योजना ने निभाई है, जिसके तहत 6 करोड़ से अधिक महिलाओं को यह सुविधा निशुल्क प्रदान की जा चुकी है. गौरतलब है कि 60 सालों में जहां देश में 13 करोड़ गैस उपभोक्ता जोड़े गये थे, वहीं वर्तमान सरकार के 4.5 सालों में ही लगभग 13 करोड़ नये उपभोक्ताओं को यह सुविधा प्रदान की जा चुकी है. वहीं डिजिटल इंडिया के तहत देश में 2.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर का नेटवर्क स्थापित किया गया है, जिसके तहत आम लोगों को गैस कनेक्शन, बिजली बिल, बीमा, आधार जैसी सैकड़ों सुविधाएं घर के पास ही मिल रही है. डिजिटल इंडिया के कारण ही आज सरकार से दी जाने वाली राशि बिचौलियों के हाथों में नही बल्कि सही लाभुकों के खातों में जा रही है. आज प्रधानमन्त्री जी के नेतृत्व में देश तेज क़दमों से न्यू इण्डिया के संकल्प की तरफ बढ़ रहा है. ”

Facebook Comments