विधायक पंकज सिंह ने फिर दोहराया नॉएडा में वैकल्पिक व्यवस्था का वादा

नॉएडा – नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) का एक  प्रतिनिधिमंडल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री गोपाल कृष्ण अग्गरवाल  से मिला एवं उन्हें नॉएडा में लोकतंत्र के न होने सम्बन्धी एक रिपोर्ट सौंपी , संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर  एवं उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान ने संवाददाताओं को बताया के रिपोर्ट में यह मांगे रखी गई हैं की  जनता खासकर ग्रामीणों के साथ हो रहे भेदभाव एवं उनकी समस्याओं की ओर  ध्यान आकृष्ट किआ जाए , और जल्द से जल्द यहाँ एक चुनी हुई नगर पालिका स्थापित की जाए , जो नॉएडा प्राधिकरण से अलग अपने लोकतान्त्रिक ढाँचे के साथ कार्य करती रहे। 15 पन्नों की इस रिपोर्ट में शहर में लोकतंत्र की कमी , संवैधानिक रूप से लोकतान्त्रिक आवश्यकताओं , समानता के अधिकार का नॉएडा वासियों के पास न होना , लोकल बॉडी अर्थात स्थानीय निकाय का न होने से नुक्सान एवं कैसे यहाँ लोकतंत्र का गाला घुटा है पर चर्चा की गई है , इसे बनाने में कानूनी विशेषज्ञों की भी राय ली गई है जिससे इसकी विश्वसनीयता और भी बढ़ जाती है।
श्री तोमर ने बताया के इस रिपोर्ट में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है और आर टी आई के माध्यम से ग्रामीणों के  साथ हुए भेदभावों की भी चर्चा तथ्यात्मक रूप से की गई है , गौरतलब है के नॉएडा के रैडिसन होटल में चल रहे एक कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक श्री पंकज सिंह ने भी अपनी बात दोहराई के नॉएडा प्राधिकरण के साथ साथ एक ऐसी व्यवस्था चाहे जिसका प्रारूप कैसा भी हो ,उसकी आवश्यकता ज़रूरी है , विधायक ने यह साफ़ किआ के वह इस बात से अवगत हैं के गाँवों में भी समस्याएं हैं और शहर में भी और सिटीजन चार्टर भी उम्मीद के मुताबिक कार्य नहीं कर रहा है , फिर भी पिछले दो वर्षों में बहुत कुछ बदला है और वह प्रयासरत हैं के आगे भी लगातार बदलाव होते रहे , उन्होंने यह भी कहा के नॉएडा के लिए वह वैकल्पिक व्यवस्था के पक्षधर हैं और इस बाबत जल्द कोई बड़ा निर्णय लिआ जा सकता है।  इस दौरान गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर श्री रोहताश चौधरी, श्री धर्मेंदर चौहान , श्री अतुल ठाकुर , श्री भूपेंदर पारीक ,श्री मोहित अवाना  आदि मौजूद थे।

Facebook Comments