मोदी सरकार ने दी आर्मी को कारवाई की खुली छुट, जल्द दिखेगा परिणाम: राजीव रंजन

पटना, फरवरी 17, 2019: पुलवामा हमले के खिलाफ सरकार द्वारा कारवाई के लिए कदम बढ़ा दिए जाने के बारे में बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ पुलवामा के शहीदों का बलिदान किसी भी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. आतंकी संगठनों नेआतंक के सरपरस्तों ने जो गुनाह किया हैवह चाहे जितना छिपने की कोशिश करेंउन्हें सज़ा जरूर दी जाएगी. सरकार ने सुरक्षाबलों को खूली छूट दे दी है, जिसके बाद अब अगर आतंकी संगठन छिपने की कोशिश करेंगे तो भी उनको खोज निकाला जाएगा और हर हाल में सजा दी जाएगी. सरकार की इस घोषणा के बाद अब पुलवामा के गुनहगारों के पास गिनती के दिन बचे हैं. इसके साथ ही सरकार ने इन आतंकियों के सबसे बड़े सरपरस्त मुल्क पाकिस्तान पर आर्थिक नकेल कसते हुए पाकिस्तान से इंपोर्ट होने वाले सभी उत्पादों पर लगने वाले आयात शुल्क को तत्काल प्रभाव से 200 प्रतिशत बढ़ा दिया है, जिससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगने वाला है. इससे पहले सरकार पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी छीन चुकी है जिसका पहला असर आयात शुल्क में हुई इस बढ़ोतरी के तौर पर देखा जा सकता है.”

श्री रंजन ने आगे कहा “ वर्तमान सरकार ने शुरू से ही आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए रखा है, जिसके तहत सरकार ने कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट और पाकिस्तान में घुस कर दो-दो सर्जिकल स्ट्राइकों को अंजाम दिया है और आगे भी देती रहेगी. पुलवामा के गुनहगारों को जल्द ही समझ में आ जाएगा कि उन्होंने कितनी भयंकर भूल की है. इस हमले के खिलाफ अब सारा देश एकजुट हो चुका है. देशवासियों के विश्वास और सरकार द्वारा खुली छूट दिए जाने के बाद सेना अपनी कारवाईयों में जुट चुकी होगी और जिसका परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा.”

Facebook Comments