देश की अर्थव्यवस्था 10 ट्रिलियन डॉलर करने की ओर अग्रसर है मोदी सरकार: राजीव रंजन

पटना, फरवरी 24, 2019: मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था के लगातार मजबूत होने का दावा करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ भले ही दुनिया में हुए तीन औद्योगिक क्रांति के दौरान देश दुनिया से तालमेल नही बैठा पाया लेकिन प्रधानमन्त्री जी की नीतियों से इस समय चल रही चौथी औद्योगिक क्रांति में भारत न केवल शामिल हो चुका  हो चुका है बल्कि उसमें अहम योगदान कर रहा है. प्रधानमन्त्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हमारे देश की अर्थव्यवस्था को 10 ट्रिलियन डॉलर करने के अपने लक्ष्य पर तेजी से कार्यरत है. देश की हो रही इस आर्थिक प्रगति की पुष्टि आज विश्व की सारी प्रतिष्ठित एजेंसिया कर रही हैं. यह केंद्र सरकार की नीतियों का ही असर है कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बीते साढ़े चार वर्षों में भारत ने लगातार नए रिकॉर्ड कायम किए है. याद करें तो अभी हाल ही में फ्रांस को पछाड़ कर भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और अब जल्द ही हम पर 200 साल तक राज करने वाले ब्रिटेन को पीछे छोड़ 5वें स्थान पर काबिज होने वाला है. पीएम मोदी की अगुवाई में भारत यहीं रुकने वाला नहीं है. एचएसबीसी होल्डिंग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत 2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. वहीं प्रसिद्ध ब्रिटिश फाइनेंसियल सर्विसेस फर्म स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी द्वारा अपनी हालिया प्रकाशित रिपोर्ट में भारत के अर्थव्यवस्था के मामले में 2030 तक अमेरिका से आगे निकल, चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाने की भविष्यवाणी की है.”

श्री रंजन ने आगे कहा “ मोदी सरकार में हुई इस तेज प्रगति का आज चहुँमुखी प्रभाव पड़ा है. हाल ही में विश्व की प्रतिष्ठित संस्था ब्रुकिंग्स ने भी भारत में गरीबी तेजी से घटने की पुष्टि की है. ब्रुकिंग्स ने अपनी रिपोर्ट रिथिंकिंग ग्लोबल पोवर्टी रिडक्शन इन 2019’ में साफ कहा है भारत में 1.90 डॉलर प्रतिदिन से कम में अपना जीवकोपार्जन करने वाले लोगों की संख्या इस साल के अंत तक पांच करोड़ रह जाने की उम्मीद हैजबकि 2011 में ऐसे लोगों की संख्या लगभग 26.8 करोड़ थी. याद करें तो 2012 जहां में देश में गरीबी की स्थिति पाकिस्तान से भी खराब थी, वहीं आज ब्रुकिंग्स के अनुसार हर मिनट 44 भारतीय गरीबी रेखा से ऊपर आ रहे हैं. देश की बढ़ रही यह समृद्धि सरकार की साफ़ नियत सही विकास का प्रतिफल है.”

Facebook Comments