पंडित जगदीश नारायण मिश्र स्मृति समारोह पर 5 विभूति ‘प्रेरक सम्मान 2019’ सम्मान से सम्मानित

लखनऊ: 05 जनवरी, 2019 स्थानीय यू पी प्रेस क्लब में समाजसेवी, शिक्षाविद पत्रकार , पंडित जगदीश नारायण मिश्र की 15 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पांच विभूतियों को ‘प्रेरक सम्मान 2019’ से अलंकृत किया गया । इस मौके पर मौजूद लोगों ने स्वर्गीय मिश्र जी के संस्मरणों को साझा करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम में प्रसिद्ध रंगकर्मी और केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान के पूर्व वैज्ञानिक डॉ अनिल रस्तोगी, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पूर्व मेडिकल सुपरिटेंडेंट वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रमाकांत, पूर्व सूचना आयुक्त वीरेंद्र सक्सेना , पूर्व वरिष्ठ रेडियो प्रसारक अर्चना प्रसाद और सहायक निदेशक सूचना राम मनोहर त्रिपाठी को ‘प्रेरक सम्मान 2019’ से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कांति प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय मिश्र जी सभी में उत्साह का संचार करते थे, साथ ही उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा और समाज के प्रति समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में डॉ अनिल रस्तोगी ने कहा कि ,औरों के लिए जीना व्यक्ति को विस्तारित करता है ।
डॉ रमाकांत ने कहा कि लोगों की सेवा ही जीवन का  सच्चा उद्देश्य है। पूर्व सूचना आयुक्त वीरेंद्र सक्सेना ने स्वर्गीय मिश्र जी के पुराने संस्मरणों को साझा करते हुए कहा कि, मिश्र जी की हर बात प्रेरणादायक हुआ करती थी।
वरिष्ठ मीडिया प्रबंधक प्रीति एम शाह ने कहा कि सम्मान जीवन में प्रेरणा प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम में सीता मिश्रा, पूर्व निदेशक दूरदर्शन समाचार राम सागर शुक्ल, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रोफेसर ए पी तिवारी ,राष्ट्रधर्म के महाप्रबंधक सर्वेश चंद्र द्विवेदी, राजेश राय , करुणा शंकर दुबे, शैलेंद्र त्रिवेदी, पंकज अवस्थी, आशीष द्विवेदी ,सविता द्विवेदी, प्रशांत, अंजली आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन  शरद मिश्र ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सांत्वना मिश्रा द्वारा किया गया।

Facebook Comments