प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बरकरार, 56 प्रतिशत लोगों का भरोसा कायम: राजीव रंजन

प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता बरकरार, 56 प्रतिशत लोगों का भरोसा कायम: राजीव रंजन
पटना, 20 दिसंबर, 2018: देश में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी की लोकप्रियता में कोई कमी नही आने का दावा करते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने इस दिशा में हालिया हुए एक सर्वे का हवाला दिया. उन्होंने कहा “ विपक्ष के तमाम दुष्प्रचार के बावजूद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर देश के लोगों का भरोसा लगातार कायम है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हुए एक सर्वे के मुताबिक देश के अधिकांश लोगों ने मोदी सरकार पर अपना भरोसा जताया है. बीते दिनों जारी इस सर्वे के अनुसार देश के 56 प्रतिशत लोग सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं. प्रख्यात संस्थान Inshorts की ओर से ‘प्लस ऑफ़ द नेशन’  नाम से कराए गए इस सर्वे में 51 प्रतिशत लोगों ने माना है कि मोदी सरकार ने जनता के पैसों का सही तरीके से इस्तेमाल किया है। सर्वे में से 51 प्रतिशत लोगों ने माना कि पिछली सरकार की तुलना में मोदी सरकार में कॉरपोरेट फ्रॉड और घोटाले में कमी आई है. ज्ञातव्य हो कि इस सर्वे में करीब 1.47 लाख लोगों की राय ली गई. Inshorts के सीईओ और सह-संस्थापक अजहर इकबाल के अनुसार स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में मोदी सरकार की कोशिशों से काफी तादाद में लोग संतुष्ट नजर आए. सर्वे में 62 प्रतिशत लोगों ने माना कि पिछले साढ़े चार साल में इस क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है. इन नतीजों से यह साफ़ पता चलता है कि देश का मूड क्या है.”
श्री रंजन ने कहा “ आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बीते दिनों कांग्रेस ने भी एक सर्वे कराया था. चौंकाने वाली बात ये है कि इस सर्वे में भी प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. कांग्रेस के इस सर्वे में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी 49 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 43 प्रतिशत लोगों ने अपना पसंदीदा नेता बताया है. मीडिया के अनुसार इस सर्वे में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की तीन सबसे सफल योजनाओं में स्वच्छ भारत योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना और उज्जवला योजना का नाम लिया है.”

Facebook Comments