प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की शुरुआत,असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को मिलेगी मासिक पेंशन

पटना : देश के असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के जीवन में प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना से एक नयी क्रांति की शुरुआत होने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने इस योजना के प्रारंभ हो जाने के बारे में बताया. उन्होंने कहा “ 2014 में सत्ता में आने के बाद से हीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का ध्येय अंतिम आदमी के उत्थान का रहा है. सबका साथ सबका विकास का उनका यह संकल्प बीते दिनों पेश हुए अंतरिम बजट में भी दिखा. सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (PMSYM) योजना के रूप में एक बड़ा तोहफा दिया था. सरकार की प्रतिबद्धता से अब इस योजना की शुरूआत हो चुकी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए देशभर के 3.13 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद हर कामगार को 3,000 रुपए महीने पेंशन दी जाएगी. इसका लाभ 15,000 रुपये तक की मासिक आय वाले असंगठित क्षेत्र के वे कामगार उठा सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है. जाहिर है कि सरकार की यह योजना देश के गरीब मेहनतकशों के भविष्य को सुरक्षित रखने में क्रांतिकारी भूमिका निभाने वाली है.”

योजना की जानकारी देते हुए श्री रंजन ने कहा “ इस योजना के तहत पांच साल में असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ श्रमिकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार ने देशभर में लाभार्थियों को जोड़ने और उनके रजिस्ट्रेशन के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाले विशेष निकाय CSC ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि. की सेवाएं ली हैं. कंपनी ने PMSYM के लिए आवेदन फॉर्म तैयार किया है और वह इसका संचालन भी करेगी ताकि पूरी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और आंकड़ा संग्रहण सुगम तरीके से हो सके. इसके अलावा वह योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वालों को विशिष्ट आईडी नंबर भी जारी करेगी.”  

Facebook Comments