राफेल पर फिर हुई राहुल की फ़जीहत: राजीव रंजन 

पटना, नवंबर 16: राफेल प्रकरण में राहुल गाँधी पर लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ राफेल मुद्दे पर राहुल जी का झूठ एक बार फिर बेनकाब हो चुका है. राफेल बनाने वाली कंपनी दसौल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रेपियर ने एएनआइ को हालिया दिए अपने इंटरव्यू में राहुल द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं. इस सौदे में किसी तरह का भ्रष्टाचार होने के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए उन्होंने यह साफ़ किया है कि यह सौदा दो सरकारों के बीच के रणनीतिक समझौते के तहत है, जिसमे किसी तरह के भ्रष्टाचार की कोई गुंजाईश ही नही है. यही वजह है कि राहुल और कांग्रेस द्वारा लगातार छाती पीटने के बाद भी फ़्रांस की मीडिया इसे कोई तवज्जो नही दे रही है. इससे पहले फ़्रांस की सरकार भी राहुल के आरोपों को नकार चुकी है. इसके बावजूद राहुल जी द्वारा लगातार इस मुद्दे को उछालना ओछी राजनीति के अलावा कुछ नही कहा जा सकता. एरिक ट्रेपीयर के इस खुलासे के बाद राहुल जी को पूरे देश से झूठ बोलने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए.
श्री रंजन ने कहा “ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जी आज कल लगातार झूठ बोलने की मशीन बन चुके हैं. उनके झूठ के कारण न केवल उनकी बल्कि कांग्रेस की भी लगातार फजीहत हो रही है, लेकिन चाटुकारों से घिरे राहुल अपनी आदत से बाज नही आ रहे. राफेल प्रकरण में भी वह हर जगह इस विमान का दाम अलग अलग बताते नजर आ चुके हैं. यह समान्य शख्स भी समझ सकता है कि जिस शख्स को विमान के रेट तक के बारे में नही पता, उसके द्वारा घोटाले के आरोप मढ़ना सस्ती राजनीति से अधिक कुछ नही है. हकीकत में राहुल लगातार चुनाव हारने का कीर्तिमान बनाने के बाद, अब खुद को झूठ बोलने वाले देश के सबसे बड़े नेता के तौर पर पेश कर रहे हैं. इन्हें यह तक समझ में नही आता कि देश के सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर इस तरह की राजनीति नही करनी चाहिए.”

Facebook Comments