केंद्र के चार वर्षों में महिलाओं के जीवन में आया क्रांतिकारी बदलाव: राजीव रंजन

पटना, नवंबर 11, 2018: केंद्र सरकार को महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्यरत बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा “ यह एक सर्वविदित तथ्य है कि बिना महिलाओं को सशक्त बनाए, कोई समाज या देश आगे नही बढ़ सकता. आधी आबादी के महत्व को समझते हुए अपने चार वर्षों में केंद्र सरकार ने कई ऐसे काम किए है, जिन पर सोचने तक की जहमत पूर्व की सरकार ने नही उठायी थी. सरकार के इन विकास कार्यों से आज करोड़ों महिलाएं सशक्त हो अपनी जिंदगी संवार रही है. केंद्र की उज्ज्वला योजना की ही बात करें तो अभी तक पौने 6 करोड़ से अधिक महिलाओं को इसके तहत निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा चुका है, जिनमे बिहार की भी 67 लाख से अधिक महिलाएं शामिल हैं. सरकार के प्रयत्नों से आज देश के 87 प्रतिशत परिवारों तक रसोई गैस की पहुंच बन चुकी है. महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाने के लिए सरकार ने अभी तक 8 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण करवाया है, जिससे देश का स्वच्छता कवरेज 2014 के 38% से बढ़ कर 90% के पार जा चुका है. यह इस अभियान का प्रतिफल ही है कि अब तक देश के 19 राज्य, 421 से अधिक  जिले, 4 हजार से अधिक ब्लॉक, तकरीबन 2 लाख ग्राम पंचायतें और 4 लाख से अधिक गांव खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो चुके हैं.
श्री रंजन ने कहा “ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के तहत 11 लाख से अधिक महिलाओं को अलग-अलग तरह के हुनर में प्रशिक्षित किया गया है, वहीं मुद्रा योजना तथा स्टैंड-अप इंडिया के तहत उनके व्यवसाय या स्वरोजगार के लिए ऋण की व्यवस्था भी की गयी है. मुद्रा योजना के तहत अभी तक साढ़े 13 करोड़ से अधिक ऋण वितरित किए जा चुके हैं, जिसके लाभार्थियों में से तकरीबन 70% महिलाएं हैं. इसके अलावा यही सरकार ने जिसने तीन तलाक जैसी कुप्रथा के खिलाफ कानून लाने की हिम्मत दिखाई, जिसके बाद मुस्लिम बहन-बेटियों को निर्भय हो आत्मसम्मान के साथ जीने का हक मिला. सरकार के इन विकास कार्यों से आज करोड़ों महिलाएं सशक्त हो अपनी जिंदगी संवार रही है.”

Facebook Comments