रूस-चीन को पछाड़ सबसे तेज ग्रोथ वाला एविएशन मार्केट बना हुआ है देश: राजीव रंजन

पटना, फरवरी 11, 2019: मोदी सरकार की उड़ान योजना से देश के एविएशन सेक्टर में हो रही तरक्की का जिक्र करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ बीते साढ़े चार वर्षों में मोदी सरकार ने हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण, नए एयरपोर्ट के निर्माण और देश के छोटे शहरों को नए हवाई मार्गों से जोड़ने के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिससे मोदी राज में हवाई यात्रा सेवा में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है. मोदी सरकार की नीतियों की वजह से अब हवाई यात्रा पर केवल अमीरों का एकाधिकार नही रहा बल्कि आज हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई सफर का लाभ ले अपना समय और श्रम दोनों बचा रहे हैं. मोदी सरकार की उड़ान योजना से विगत साढ़े चार वर्षों में हवाई यात्रा पहले की अपेक्षा काफी सस्ती हो चुकी हैं, जिसके कारण आज हवाई यात्रा करने वालों की संख्या ट्रेन के थर्ड एसी के यात्रियों से ज्यादा हो चुकी है. मोदी सरकार की इन्ही नीतियों की वजह से देश के हवाई संपर्क में पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा वृद्धि दर्ज की गयी है, जिसके कारण भारत ने एविएशन मार्केट में लगातार चौथे साल दुनिया में सबसे तेज बढ़ोतरी दर्ज की है. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) की रिपोर्ट के अनुसार 2018 में यह 18.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा है. रिपोर्ट में भारत में हुए तेज आर्थिक विस्तार को इसका कारण बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन 11.7 प्रतिशत ग्रोथ के साथ दूसरे जबकि 9 प्रतिशत ग्रोथ के साथ रूस तीसरे नंबर पर कायम है.”
श्री रंजन ने आगे कहा “ प्रधानमंत्री मोदी हमेशा से इसके पक्षधर रहे हैं कि विमानों के यात्री किराए में कमी हो और यह आम लोगों की पहुंच में हो, इसी मकसद से उन्होंने उड़ान योजना शुरू की थी. प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल का नतीजा भी अब दिखने लगा है. आंकड़ों के अनुसार 2016-17 में 15.84 करोड़ लोगों ने हवाई यात्रा की है। यह संख्या 2015-16 में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 13.49 करोड़ से 2.35 करोड़ अधिक है।  आंकड़ों से साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद देश का एविएशन सेक्टर भी उड़ान भर रहा है.”

Facebook Comments