सफाईकर्मियों के पैर धो कर प्रधानमन्त्री ने पेश की सेवा और समर्पण की मिसाल: राजीव रंजन

पटना, फरवरी 25, 2019: कुंभ में प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कायम की गयी सेवा और समर्पण की मिसाल के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रयागराज कुंभ में कुछ ऐसा कर दिखायाजो देश के इतिहास में पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कुंभ मेले की स्वच्छता में बड़ी भूमिका निभाने वाले पांच सफाई कर्मचारियों के पैर धो लोगों के सामने सेवा और समर्पण की एक अनूठी मिसाल पेश की. उनके इस काम से सामाजिक सुधार की कड़ी को एक नई ऊंचाई मिलेगी. इसके अलावे प्रधानमन्त्री जी ने उन सफाईकर्मियों को कर्मयोगी की संज्ञा देकर सम्मानित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उन सभी लोगों का कर्म-योगियों के रूप में उल्लेख कियाजो कुंभ के लिए प्रयागराज में एकत्रित होने वाले भक्तों के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था सुनिश्चित करने में शामिल रहे हैं. ज्ञातव्य हो कि पिछले कुछ सप्ताहों में 21 करोड़ से अधिक लोगों ने कुंभ का दौरा किया है और इस अभियान में स्वच्छता कार्यकर्ताओं ने अग्रणी भूमिका निभा कर यह साबित किया है कि कुछ भी असंभव नहीं है. इसीलिए प्रधानमन्त्री जी ने उन स्वच्छताकर्मियों को इस साल कुंभ को मिली सराहना के सबसे सुपात्र करार बताया.”

श्री रंजन ने आगे कहा “ याद करें तो जब प्रधानमंत्री जी ने लालकिले से स्वच्छता और शौचालय की बात की थीतो अधिकांश विपक्षी दलों ने उनका मजाक बनाया था और आगे लगातार स्वच्छ भारत अभियान के खिलाफ दुष्प्रचार करते रहे. लेकिन प्रधानमन्त्री जी के नेतृत्व में महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने में केंद्र सरकार अपना काम करती रही. लोगों ने भी इस काम में आगे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिए और आज स्वच्छ भारत अभियान पूरे भारत की आवाज बन चुका है. मोदी राज में देश का स्वच्छता कवरेज पहले के 38% से बढ़ कर 98% तक पंहुच चुका है और देश आगामी अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती से पहलेखुले में शौच मुक्त बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री जी ने कल स्वच्छताकर्मियों के पांव पखारकर कल यह स्पष्ट संदेश दिया कि स्वच्छता उनके जीवन-दर्शन का हिस्सा हैकेवल कथनी की बात नहीं है. आज के समय ऐसे राजनेता और ऐसे पल बिरले ही देखने को मिलते हैं.”  

Facebook Comments