निर्माण कार्यों पर पैनी नजर रखें वरिष्ठ अधिकारी: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ:  प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह निर्माण कार्यो पर पैनी नजर रखें और फील्ड में जाकर लगातार निरीक्षण करते हुए कार्यों में गति लाने का हर संभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी निर्माण कार्यो की नियमित रूप से समीक्षा करते रहें तथा अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते रहे  ताकि निर्माण कार्य समय से पूरे हों। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

केशव प्रसाद मौर्य ने अलीगढ़ में बुढ़ारी बुजुर्ग व कनौवी के मध्य नीम नदी पर चल रहे लघु सेतु निर्माण कार्य हेतु 3 करोड रुपए से अधिक की धनराशि निर्गत करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसी तरह जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिला कानपुर नगर के प्रतापपुर सरसई एवं बढुवापुर के मध्य पांडु नदी पर चल रहे निर्माण कार्य को गति देने हेतु 2 करोड़ से अधिक की धनराशि निर्गत की है। उन्होंने बताया कि इन सेतुओं के निर्माण से यातायात सुगम्य होगा तथा जाम से निजात मिलेगी और क्षेत्रवासियों का सर्वांगीण विकास होगा।

Facebook Comments