प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण एवं विकास के लिए प्रयासरत -केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: दिनांक 11 नवम्बर, युवा वर्ग सोसल मीडिया के माध्यम से आम जनता को जागरुक कर उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दें ताकि जनसामान्य उनका लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा सकें। ये विचार उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश भवन में युवा आईटी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज के युग में इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही सोसल मीडिया भी आम जनता से जुड़ने का सशक्त माध्यम है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सोसल मीडिया के माध्यम से प्रदेश में चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को सुदूर अंचल में बैठे जनसामान्य तक पहुंचाकर उन्हें जानकारी दे सकते हैं ताकि वे उनका लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को सुधार सके। श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए योजनाएं चला रही है ताकि समाज का हर वर्ग विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश का युवा ऊर्जावान है हमंे उनकी ऊर्जा का सकारात्मक सदुपयोग करना है। मुझे विश्वास है कि इस आईटी कार्यशाला से युवाओं में सोसल मीडिया के प्रति आकर्षण बढ़ेगा, जिसके माध्यम से वे आमजन को जागरुक तथा जीवन स्तर सुधारने के लिए प्रेरक बन सकेंगे।

Facebook Comments