प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी वह विधायक अनिल वाजपेई के आग्रह पर लोगों ने पीएम केयर्स फंड में योगदान दिया

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से बचाव की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम केयर्स फंड में दान करने के आह्वान पर सभी इसमें सहयोग कर रहे हैं। प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता व नेता पीएम केयर फंड में दान कर रहे हैं साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के आग्रह पर रोशनलाल गोरखपुरिया ने पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ का योगदान दिया है। अनिल वाजपेयी के प्रयास व पार्षद रोमेश गुप्ता की संयोजन से दिगम्बर जैन मंदिर ने #PMCARES के लिये 11 लाख रु का, प्रदीप जैन ने 111111 रु का, वर्धमान जैन सेवक मण्डल ने 50 हज़ार रु का योगदान किया है।
श्री तिवारी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश एकजुट होकर कोरोना की जंग में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। सरकार इस महामारी से निपटने में युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है बगैर सहयोग के इस अभियान में सफलता नहीं पाई जा सकती है। इसलिए सभी लोग पीएम केयर फंड में अंशदान कर महामारी को परास्त करने में योगदान दें। आपका छोटा सा सहयोग कई लोगों की जिंदगी बचाने के काम आ सकता है।

Facebook Comments