केंद्र के क्रांतिकारी कार्यों से किसानों के जीवन में आया अप्रत्याशित बदलाव: राजीव रंजन

पटना, जनवरी 16, 2019: किसान कल्याण को सरकार के प्रमुख संकल्पों में से एक बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुआई में केंद्र सरकार अपने पहले दिन से ही किसान कल्याण के काम में लगातार जुटी हुई है. बीते साढ़े चार वर्षों में मोदी सरकार ने किसानों के हित में इतने कदम उठाए हैंजितने पहले किसी सरकार ने नहीं उठाए. आज मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अपने संकल्प के किसानों के हित में बीज से बाजार तक काम कर रही है. सरकार की मंशा है कि किसानों का उत्पादन बढे और खेती पर किया जाने वाला उनका खर्च कम हो. यही वजह है कि फसल उत्‍पादन लागत घटाने के लिए मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्डनीम कोटेड यूरिया के इस्‍तेमाल और प्रति बूंद अधिक फसल जैसी योजनाओं के साथ-साथ सरकार एमएसपी में बढ़ोतरी, राष्‍ट्रीय कृषि बाजार जैसी योजनाओं के तहत किसानों के उत्‍पाद के लिए लाभकारी मूल्‍य भी सुनिश्चित करने का काम कर रही है. सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप आज किसानों की स्थिति में आता परिवर्तन साफ़ दिख रहा है. यह किसानों की मेहनत और मोदी सरकार की नीतियों का ही असर है कि आज देश में खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है. आंकड़ों के मुताबिक देश में वर्ष 2017-18 में 284.83 मिलियन टन अनाज का उत्‍पादन हुआ हैजबकि 2010 से 2014 के बीच प्रति वर्ष 255.59 मिलियन टन औसत उत्‍पादन हुआ था. इसी प्रकार वर्ष 2017-18 में दाल का 25.23 मिलियन टन उत्‍पादन हुआ है. याद करें तो 2010 से 2014 के बीच प्रतिवर्ष औसतन 18.01मिलियन टन की तुलना में आज दाल उत्‍पादन में 40 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है. इसके अलावा बागवानी फसलों में रिकॉर्ड 15.79 प्रतिशत वृद्धि हुईनीली क्रांति के अंतर्गत मछली उत्‍पादन 26.86 प्रतिशत बढ़ा और पशुपालन तथा दूध उत्‍पादन में 23.80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है. उत्साहित करने वाले यह आंकड़े इस बात के गवाह है कि किसानों के हित में सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम आज सही दिशा में जा रहे हैं.” 

Facebook Comments