उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन हेतु 5941.18 लाख रूपये अवमुक्त

लखनऊः 28 जनवरी 2019 उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष के अनुपूरक बजट में उपलब्ध धनराशि में से अवमुक्त केन्द्रांश 8911.78 लाख रूपये के सापेक्ष मैचिंग राज्यांश की धनराशि 5941.18 लाख रूपये को अवमुक्त करतेे हुए आयुक्त, ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश के निवर्तन पर रखे जाने स्वीकृति प्रदान की है।
प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास, श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत धनराशि का व्यय राज्य सरकार के सुसंगत वित्तीय नियमों के अनुसार किया जायेगा। इसके साथ ही इस धनराशि का व्यय चालू वित्तीय वर्ष में करना होगा।

Facebook Comments