उत्तर प्रदेश कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है – ब्रजेश पाठक

लखनऊ: दिनांक 08 जनवरी, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार के विधि एवं न्याय मं़त्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है। यहाॅ के कलाकारों ने देश एवं प्रदेश में अपनी कला के माध्यम से कीर्तिमान स्थापित करके प्रदेश का नाम रौशन किया है।
श्री पाठक आज स्थानीय ललित कला अकादमी में लक्ष्य द्वारा आयोजित ‘‘शेड्स आॅफ पैशन‘‘ पर आधारित चित्र प्रदर्शनी के समापन अवसर पर कलाकारों एवं चित्र प्रेमियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में कलाकारों के सम्वर्द्धन एवं संरक्षण के लिए प्रभावी कदम उठाये हैं। सरकार कला संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
विधि एवं न्याय मंत्री ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए लक्ष्य द्वारा बनाये गए चित्रों की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि लक्ष्य ने अपनी भावनाओं को रंगों के माध्यम से उकेरने का जो सार्थक प्रयास किया है, निश्चित ही वह सराहनीय है।
इस कार्यक्रम में दीपक सोनकर, शैलू, अविनाश, अमन एवं अन्य कलाकार सहित ललित कला अकादमी के वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Facebook Comments