लउटेन्स कम्पनी पर सीटू के नेतृत्व में मजदूरों किया धरना प्रर्दशन

नोएडा:  श्रम कानूनों को लागू करवाने, गैर कानूनी तारीके से 6 श्रमिकों नोकरी से निकाले जाने के खिलाफ मंगलवार 11 दिसम्बर 2018 को मजदूरों ने सीटू के बैनर तले मैसर्स -लाउन्टेªस (होटल कंसन्टेन्स एण्ड कान्टेªक्टर) बी -85 सैक्टर-83 नोएडा कम्पनी के गेट के समक्ष धरना दिया धरने को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि उक्त कारखाने के प्रबन्धक मनमाने तरीके से संस्थान को चला रहे है |

प्रबन्धक ना तो हुए समझौते को लागू कर रहे है और ना ही श्रम कानूनों का पालन कर रहे और उक्त की मांग करने पर गैर कानूनी तरीके से मजदूरों को नोकरी से निकाल रहे है उन्होंने प्रबन्धकों को चेतावनी दिया कि वे मजदूरों की समस्याओं का समाधान करें नहीं तो कम्पनी स्तर पर बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।

मजदूरों को सम्बोधित करते हुए सीटू जिला सचिव रामस्वारथ ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अपनायी जा रही मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ और न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी सहित विभिन्न मंागों पर केन्द्रीय टेªड यूनियनों द्वारा 8-9 जनवरी 2019 को होने वाली देशव्यापी हड़ताल की मांगों का हडताल नोटिस देने के लिए बुघवार 12 दिसम्बर 2018 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय सुरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले धरने में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील मजदूरों से किया।

धरने को सम्बोधित करते हुए कर्मचारी नेता देव नरायण ने मजदूरों के ऊपर हो रहे दमन शोषण उत्पीडन को रेखांकित किया।

विशेष सूचना/नोट- 8-9 जनवरी 2019 की हड़ातल का नोटिस/मांगों का ज्ञापन देने के लिए डी0एम0 कार्यालय सुरजपुर ग्रेटर नोएडा पर होने वाले धरने की कबरेज हेतु सभी सम्मानित न्यूज पेपर/न्यूज चैनल के मीडिया बन्धु जन दोपहर 12 बजे सादर आमंत्रित है।

Facebook Comments