सरोज खान के ‘रेप के बदले रोजी-रोटी’ वाले बयान पर हंगामा, मांगी माफी
Date posted: April 24, 2018 11:37 AM
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कास्टिंग काउच को लेकर एक विवादित बयान दिया है। सरोज खान के इस बयान पर बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा है कि यह लडक़ी की मर्जी से होता है। इतना ही नहीं, सरोज का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में होते वाले कास्टिंग काउच (यौन शोषण) के बदले लडकियों को काम तो मिलता है। इसके बारे में और पढ़े..